एक ही फिल्म में रवि किशन ने दी 450 गालियां, बोले- वो भी एक रस है, अद्भुत है

17 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रवि किशन बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा का जाना माना नाम हैं. अपने 3 दशक से ज्यादा के करियर में रवि ने कई बढ़िया और अलग रोल निभाए हैं. इसे लेकर अब उन्होंने एक इंटरव्यू में बात की.

रवि किशन ने दी गालियां

फिल्म 'लापता लेडीज' को लेकर चर्चा में बने हुए रवि किशन ने बताया कि एक फिल्म में उन्होंने 450 गालियां दी थीं. ये कोई और नहीं बल्कि सनी देओल और साक्षी तंवर स्टारर 'मोहल्ला अस्सी' थी.

एक पॉडकास्ट में 'मोहल्ला अस्सी' के बारे में बात करते हुए रवि किशन ने कहा, 'उसमें 450 गाली थी. अद्भुत थी, वो स्क्रिप्ट अद्भुत थी.'

उन्होंने आगे कहा, 'देखिए गाली, देखिए रस है. हमारे यहां अस्सी घाट पर जाएंगे. हमारे अवध में आएंगे. हमारे शादियों में गाली देते हैं.'

'गाली तो एक बहुत सुंदर रस है, एक भाव है. मेरी गालियों के बाद लोग कहते हैं कि भैया सुनकर बुरा नहीं लगा. जब गरिया रहे थे तो लगा कि 3-4 और दे दो.'

उन्होंने ये कहा, 'मोहल्ला अस्सी हम फिल्म किए थे. अस्सी घाट पर वहां का संस्कार भी है, वहां की प्रथा भी है कि गाली देते हैं.'

रवि किशन की फिल्म 'लापता लेडीज' ऑस्कर 2025 में गई है. उम्मीद की जा रही है ये फिल्म जीत हासिल करेगी. किरण राव के निर्देशन में बनी इस मूवी में रवि ने पुलिसवाले का किरदार निभाया था.