24 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
रवि किशन, भोजपुरी और हिंदी सिनेमा का जाना माना नाम हैं. फिल्मों के साथ-साथ उन्हें रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भी देखा जा चुका है. अब उन्होंने बताया है कि वो इस शो में क्यों गए थे.
रवि किशन, 'बिग बॉस' के सीजन 1 में नजर आए थे. अब इसके 19 साल बाद एक्टर ने बताया है कि उनकी पत्नी ने उन्हें बिग बॉस के घर में लॉक करने का फैसला किया था.
एक्टर के मुताबिक, उनकी पत्नी ने सोचा था कि सफलता का नशा रवि किशन के सिर चढ़कर बोल रहा है, वो पागल हो गए हैं. ऐसे में उन्होंने रवि को घर में बंद करना सही समझा.
यूट्यूब चैनल कैमरा 7 से बातचीत में रवि किशन ने कहा, 'मेरी बीवी मुझे बिग बॉस ले गई थी और उसने मुझे वहां बंद करवा दिया था. उसने सोचा था कि ये पागल हो गया है.'
'उस वक्त मेरे पास बहुत ज्यादा पैसे थे. उन दिनों में दिनभर में 3 शिफ्ट्स में काम करता था. मैं एक वक्त में 17 फिल्मों में काम कर रहा था. अपनी गाड़ी में सोता था और सोता भी तब था जब एक सेट से दूसरे पर जा रहा होता था.'
'एक वक्त ऐसा भी था जब मैं एक ही स्टूडियो में 5 अलग-अलग फिल्मों की शूटिंग कर रहा था.' रवि किशन ने कहा उन्होंने अपना बहुत वक्त काम ढूंढने में लगाया था. ऐसे में वो मिले मौके गंवाना नहीं चाहते थे.
उन्होंने कहा, 'मेरे पास काम नहीं था, पैसे नहीं थे. तो जब मुझे वो सब मिला तो मैं उसे खोना नहीं चाहता था. तो कहीं न कहीं मुझमें घमंड आने लगा था.'
'तब मेरी पत्नी ने मुझे बिग बॉस में तीन महीने के लिए बंद करवा दिया. फिर लोगों ने मुझे पसंद करना शुरू किया और वो मुझे एलिमिनेट भी नहीं कर रहे थे. जब मैं वहां से बाहर निकला तो लगा जैसे तीन साल बीत गए हैं.'
रवि किशन के मुताबिक, बिग बॉस के घर में एक दिन, एक हफ्ते के बराबर लगता है. ऐसे में उनके पास अपने विचारों के साथ बिताने के लिए काफी वक्त था. वो बेहतर इंसान के रूप में बाहर आए थे.