17 DEC
Credit: Instagram
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव जो भी करते हैं सुर्खियों में आ जाते हैं. चाहे वो उनका कोई नया गाना हो, तीखी बयानबाजी हो या वर्कआउट सेशन.
बीते दिनों एक्टर ने इंस्टा पर अपना वर्कआउट वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी संग स्टीमी अंदाज में वर्कआउट करते दिखे.
ये वीडियो देख दोनों को ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. इसे अश्लील भी कहा गया था. कुछ दिनों बाद खेसारी ने इंस्टा से ये वर्कआउट वीडियो हटा दिया.
एक इंटरव्यू में एक्टर और राजनेता रवि किशन से खेसारी के वर्कआउट वीडियो पर सवाल किया गया. जानें उन्होंने जवाब में क्या कहा.
रवि बोले- अरे राम, अब का कहल जाओ. अभी हम बोलेंगे तो हम सीनियर हैं. वायरल हो जाएगा. हम इन्हें पर्सनली बोलेंगे यहां नहीं.
''लेकिन हम अंदर से काफी भरे हुए हैं. इन लोगों से हम जवाब तो लेंगे ही जब हम पर्सनली मिलेंगे.'' इंटरव्यू में इससे ज्यादा बोलने से रवि किशन बचे.
मगर उनके रिएक्शन से साफ जाहिर है वो खेसारी के ऐसे वर्कआउट वीडियो डालने की निंदा करते हैं. देखना होगा एक्टर रवि किशन की बात कितना समझते हैं.
रवि किशन पहले भी अपने इंटरव्यू में भोजपुरी इंडस्ट्री का स्तर नीचे गिराने का ठीकरा पवन सिंह और खेसारी पर फोड़ चुके हैं.
बात करें, खेसारी की तो अटकलें हैं वो इन दिनों आकांक्षा पुरी को डेट कर रहे हैं. इससे पहले वो काजल राघवानी संग रिलेशन में थे.