'कम करो मोटापा' रवि किशन का फिटनेस मंत्रा, इंडस्ट्री के 10 स्टार्स को दिया ये चैलेंज

03 March 2025

Credit: Instagram

भोजपुरी सुपरस्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने हाल ही में अपने फैंस और सभी देशवासियों से एक बहुत जरूरी अपील की है. 

रवि किशन ने की फैंस से अपील

उन्होंने सभी देशवासियों को फिट रहने की सलाह दी है और अपने जीवन में एक्सरसाइज का महत्व समझाया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सभी तक पहुंचाने के लिए एक वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में रवि किशन जिम में डंबल उठाकर एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. फिर कुछ समय बाद वो कहते हैं, 'प्रधानमंत्री मोदी ने मोटापे के लिए लोगों से ये अपील की है कि वो अपनी फिटनेस पर ध्यान दें.'

'मेरी मेरे सभी फैंस और गोरखपुर निवासियों से रिक्वेस्ट है कि वो अपनी सेहत का ख्याल रखें जिसके उन्हें अपनी जिंदगी से तेल 10% कम करना होगा. थोड़ी और कोशिश करके रात का खाना 7 बजे के पहले खाएं.'

रवि किशन आगे कहते हैं, 'एक घंटा अपने शरीर को दें. पैदल चलिए, योगा कीजिए, ध्यान लगाएं, स्विमिंग करें, खाली दंड़ मारें जो भी करें बस अपने शरीर को चलाते रहिए.'

रवि किशन ने अपनी वीडियो के कैप्शन में भी रोज एक्सरसाइज करने और एक अच्छी लाइफस्टाइल जीने की बात लिखी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो अपने जीवन में एक अच्छी लाइफस्टाइल को अपनाएं.

उन्होंने आगे इंडस्ट्री से अजय देवगन, जैकी श्रॉफ समेत 10 एक्टर्स और सिंगर्स को टैग करके इस फिटनेस चैलेंज को आगे लेकर जाने और लोगों के बीच जागरुकता फैलाने की अपील की है.

बात करें रवि किशन की, तो 55 साल की उम्र में भी वो रोज जिम जाकर अपनी फिटनेस पर ध्यान देते नजर आते हैं. ऐसे कई मौके आए हैं जब उन्हें जिम में वर्कआउट करते हुए भी देखा गया.