15 Dec 2024
Credit: Reem Shaikh
एक्ट्रेस रीम शेख के पेरेंट्स हिंदू और मुस्लिम बैकग्राउंड से आते हैं. पर दोनों अपना रास्ता अलग कर चुके हैं. पेरेंट्स का अलग होना रीम के लिए मुश्किल रहा, पर बाद में चीजें बेहतर हो गईं.
रीम ने Hauterrfly संग बातचीत में बताया कि बचपन में मुझपर किसी ने भी धर्म को फोर्स नहीं किया. न मेरी मां ने न ही पिता ने.
"मुझे याद है कि मैं छोटी थी और बेडरूम से निकल रही थी. मेरी दादी उस वक्त नमाज पढ़ रही थीं और उस समय मेरी मां पूजा भी कर रही थीं."
"मुझे नहीं पता कि ये सब मेरे पेरेंट्स ने डिसकस किया था या नहीं कि वो बड़ी होकर खुद अपना रास्ता चुनेगी. मेरे दिल में आया कि मुझे नमाज पढ़नी है. तो मैंने पढ़नी शुरू की."
"किसी ने भी मुझे बोला नहीं कि तुम सिर्फ नमाज ही पढ़ोगी. मेरे दिल से मैंने ये किया है. मैं सारे धर्म की इज्जत करती हूं. सच कहूं तो मेरे घर में दीवाली ज्यादा धूमधाम से मनाई जाती है."
"मेरी मां रमजान के समय सुबह में उठकर मेरे लिए खाना बनाती हैं. वरना उन्हें क्या जरूरत पड़ी है कि वो मेरे या धर्म के लिए चीजें करेंगी."
"मुझे याद है कि सुबह में मैं टीवी देख रही थी तो मेरी मां को अजान की आवाज आई तो वो किचन से आई और मुझे कहा कि आजान हो रही है, टीवी बंद कर दे."