26 Mar 2025
Credit: Instagram
रीम शेख टीवी की दुनिया की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं. रीम एक इंटरफेथ फैमिली में बड़ी हुई हैं. अब उन्होंने सना खान के पॉडकास्ट में बताया कि उनकी परवरिश कैसे हुई है.
रीम शेख ने बताया कि उनके परिवार ने कभी भी उन्हें कोई धर्म फॉलो करने के लिए मजबूर नहीं किया.
रीम बोलीं- मैं एक इंटररिलीजन फैमिली से ताल्लुक रखती हूं. मगर मुझे कभी भी कुछ भी अपनाने के लिए फोर्स नहीं किया गया.
मेरे पेरेंट्स ने कभी भी मुझपर किसी भी धर्म को फॉलो करने का कोई दबाव नहीं बनाया. एक मुसलमान के तौर पर मरना मेरे लिए ब्लेसिंग होगा.
सना से बात करते हुए रीम बोलीं- मैं भटकी हुई थी. लेकिन अल्लाह मुझे सही रास्ते पर लेकर आया है. मेरी जिंदगी में कई चीजें हुई हैं, जिन्हें मैं आखिरी सांस तक याद रखूंगी.
रमजान के बारे में बात करते हुए रीम बोलीं- मैंने ज्यादातर रमजान काम करते हुए गुजारे हैं. लेकिन इस साल में वर्क फ्री रमजान चाहती थी. मैं थोड़ा रेस्ट करना चाहती थी.
मैंने रमजान कभी अपनी दादी के साथ नहीं गुजारे थे. लेकिन इस साल मैं सबकुछ कर रही हूं.
बता दें कि रीम शेख के पेरेंट्स की इंटरफेथ मैरिज हुई है. रीम की मां हिंदू हैं, जिनका नाम शीतल है, जबकि रीम के पिता मुसलमान हैं. उनका नाम समीर शेख हैं.
रीम ने बताया था कि उनके घर में दोनों धर्मों को अहमियत दी जाती है. लेकिन रीम ने पिता का मुस्लिम धर्म अपनाया है. हालांकि, इसके लिए उन्हें किसी ने मजबूर नहीं किया.