20 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी की यंग स्टार रीम शेख कुछ दिन पहले एक हादसे का शिकार होते-होते बची थीं. एक शो पर उनका चेहरा जल गया था. अब उन्होंने अपना हाल बताया है.
कॉमेडी रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स' में रीम अपनी दोस्त जन्नत जुबैर संग नजर आ रही हैं. इस शो में मस्ती के साथ-साथ कुकिंग भी की जाती है.
शो पर एक डिश तैयार करने के तैयार गर्म चॉकलेट की वजह से रीम का चेहरा जल गया था. उनके चेहरे पर जले के निशानों के साथ सूजन भी आ गई थी. लेकिन अब एक्ट्रेस एकदम ठीक हैं.
अपनी तकलीफ के बारे में बताने के बाद से रीम ने अपना पूरा चेहरा सोशल मीडिया पर नहीं दिखाया था. हालांकि अब बहादुरी दिखाते हुए उन्होंने सेल्फी शेयर की है.
इसमें उनके चेहरे के जले हिस्से और सूजन को देखा जा सकता है. इसके साथ उन्होंने अपने भरे हुए घाव की फोटो शेयर कर बताया कि अब वो बिल्कुल ठीक हो गई हैं.
रीम ने इससे पहले कहा था कि उनके साथ हादसा होते-होते बचा है. अल्लाह से उन्हें बचाया वरना उनका करियर भी खत्म हो सकता है. अब एक्ट्रेस ने लिखा है- कोई उस औरत को नहीं तोड़ सकता जिसके साथ खुदा है.
रीम शेख ने शो पर हुई दुर्घटना के बाद अपना जन्मदिन भी मनाया था. इसके अलावा उनके मदद करने और मुश्किल वक्त में साथ रहने के लिए दोस्तों और परिवार को शुक्रिया भी कहा था.
रीम को बिल्कुल ठीक देखकर उनके फैंस ने खुशी जताई है. एक्ट्रेस के पोस्ट पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं. यूजर्स उन्हें स्ट्रॉन्ग और खूबसूरत बता रहे हैं.