24 JUNE 2023
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा अपने अपीयरेंस से लोगों का दिल जीत हैं. ट्रेडिशनल कांजीवरम आउटफिट, गजरा-एथनिक ज्वेलरी सब टिपटॉप लगता है.
सोनाक्षी सिन्हा की शादी में पहुंचीं एक्ट्रेस इस बार गोल्डन बॉर्डर वाले आइवरी सूट में बेहद कमाल की लगीं. साथ ही उन्होंने गले और कान में हेवी ज्वेलरी पहनी थी
लेकिन जो मिसिंग रहा वो था उनकी मांग का सिंदूर. रेखा जो अक्सर मांग में सिंदूर लगाए दिखती हैं, इस बार वहां मांग टीका सजा नजर आया.
ये बात थोड़ी हैरान कर देने वाली लगी. क्योंकि रेखा पिछले कुछ समय से अक्सर ही सिंदूर लगाए स्पॉट हुआ करती थीं.
हीरामंडी सीरीज की स्क्रीनिंग के दौरान भी रेखा कांजीवरम साड़ी पहने, मांग में सिंदूर लगाए दिखी थीं.
रेखा सिंगल हैं बावजूद इसके वो सिंदूर को फैशन स्टेटमेंट बताते हुए इसे लगाना पसंद करती हैं. उनके इस कदम पर 44 साल पहले हंगामा मच चुका है.
वो पहली बार ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी पर सिंदूर लगाए और मंगलसूत्र पहने दिखी थीं, हालांकि तब उन्होंने इसे एक फिल्म शूट का हिस्सा बताया था.
रेखा ने कहा था- मैं शूट से डायरेक्ट आई, इसे उतारना भूल गई. लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता. मुझे लगता है सिंदूर मुझपर अच्छा लगता है.
लेकिन अब रेखा की मांग से ये सिंदूर क्यों गायब हुआ, ये जानने के लिए फैंस बेहद उत्सुक हैं.