रेखा ने उतारी सोनाक्षी की नजर, नई दुल्हनिया को देख हुईं इमोशनल, पास खड़े देखते रहे जहीर

25 June 2024

Credit: Social Media

सोनाक्षी सिन्हा अब मिस से मिसेज बन गई हैं. एक्ट्रेस ने 23 जून को जहीर इकबाल संग सिविल मैरिज करके मैरिड लाइफ की शुरुआत की है. 

रेखा ने सोनाक्षी पर लुटाया प्यार

सोनाक्षी ने सादगी से अपने बांद्रा स्थित घर में जहीर संग रजिस्टर मैरिज की. फिर शाम में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की.

सोनाक्षी के रिसेप्शन में इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थीं. दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने भी जश्न की रौनक बढ़ाई. 

अब फंक्शन का एक एडोरेबल इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपका दिल भी खुशी से गदगद हो जाएगा. 

वायरल वीडियो में लेजेंडरी एक्ट्रेस रेखा नई दुल्हन सोनाक्षी की नजर उतारती दिखाई दे रही हैं. रेखा सोनाक्षी को खूब लाड करती हैं.

रेखा न्यूलीवेड कपल सोनाक्षी और जहीर को ढेर सारी दुआएं भी देती दिखीं. सोनाक्षी पर प्यार लुटाते हुए एक्ट्रेस इमोशनल भी हो गईं.

रेखा की आंखों में खुशी के आंसू दिखे. इमोशनल होते हुए वो सोनाक्षी से बोलीं- मैं बहुत खुश हूं.

रेखा जब सोनाक्षी पर प्यार लुटा रही थीं तब उनके दूल्हे राजा जहीर इकबाल मुस्कुराकर दोनों को देखते रहे. सोनाक्षी की मां भी पास खड़ी मुस्कुराती नजर आईं. 

रेखा जिस तरह सोनाक्षी पर प्यार लुटा रही हैं वो देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. दोनों की बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आ रही है.