8 Sept 2024
Credit: Yogen Shah
गणेश चतुर्थी के मौके पर अंबानी परिवार ने भव्य तरीके से बप्पा का स्वागत किया.
गणपति उत्सव पर अंबानी परिवार ने ग्रैंड पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड के बड़े सितारों का टशन देखने को मिला.
अंबानी के जश्न में बॉलीवुड के दबंग खान ने स्वैग में एंट्री ली. हमेशा की तरह अनंत अंबानी, गणपति उत्सव में सलमान संग समय बिताते दिखे.
दोनों का भाईचारा फैन्स का दिल छू गया. इसके बाद पार्टी में रेखा की एंट्री हुई और उन्होंने सलमान को गले लगाकर उन पर प्यार लुटाया.
इधर सलमान खान मेहमानों संग बिजी थे. तभी उधर सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ अंबानी की पार्टी में पहुंचती हैं.
सारा और इब्राहिम किसी से ना मिलते हुए सीधे पैपराजी के पास पोज देने के लिए पहुंच जाते हैं. उन्हें देखकर ऐसा लगा कि उन्होंने सलमान को इग्नोर कर दिया.
अब सारा और इब्राहिम ने सच में सलमान को नहीं देखा या फिर जान बूझकर उन्हें इग्नोर कर आगे बढ़ गए, ये वही बता सकते हैं.
पर हां सारा और इब्राहिम का ये जेस्चर फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है.