14 DEC 2024
Credit: Yogen Shah
कपूर खानदान इन दिनों दिग्गज दिवंगत एक्टर राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी को ग्रैंड अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है.
इस खास मौके पर 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक राज कपूर फिल्म फेस्टिवल रखा गया है, जिसमें उनकी क्लासिक फिल्मों को दिखाया जा रहा है.
भारतीय सिनेमा के शोमैन राज कपूर की याद में आयोजित इस फिल्म फेस्टिवल में पूरा कपूर खानदान एक साथ नजर आया.
कपूर परिवार के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारों ने भी इवेंट के पहले दिन शिरकत की, जिसमें से एक लेजेंडरी एक्ट्रेस रेखा भी हैं.
राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के समारोह में रेखा इमोशनल होती दिखीं. आंसू पोंछते हुए रेखा के वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
वीडियो में देख सकते हैं कि रेड कारपेट पर शोमैन राज कपूर का बड़ा पोस्टर देखकर रेखा काफी भावुक हो गईं. उनकी आंखों में आंसू आ गए, जिन्हें वो पोंछती नजर आईं.
रेखा ने राज कपूर के पोस्टर के आगे सिर झुकाकर हाथ जोड़े. राज कपूर के लिए रेखा का स्वीट जेस्चर देखकर फैंस भी उनके मुरीद हो गए.
इवेंट में रेखा गोल्डन साड़ी में सुपर गॉर्जियस लगीं. बालों में गजरा और कानों में झुमके पहने रेखा हमेशा की तरह क्वीन लगीं.
रेखा को फैंस का बेशुमार मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा- आप एवरग्रीन ब्यूटी हैं. दूसरे ने लिखा- रॉयल लुक.