10 Oct 2024
Credit: Rekha
साल 1997 में फिल्म आई थी 'आस्था'. इसमें ओमपुरी और रेखा लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म तो बॉक्स ऑफिस फ्लॉप थी, लेकिन दोनों का एक सीन काफी चर्चा में रहा था.
ये एक इंटीमेट सीन था. मार्केट में चर्चा है कि दोनों इस सीन में इतना खो गए थे कि इन्हें होश ही नहीं रहा.
शूटिंग के दौरान दोनों ही एक-दूसरे में इतना खो गए थे कि जिस कुर्सी पर बैठकर ये सीन देना था, वो भी टूट गई थी. तब भी दोनों ने ये सीन देना कन्टिन्यू रखा.
सेट से ये भी खबरें आई थीं कि दोनों ने ये सीन सच में दिया था, वो भी बिना किसी हेल्प के. सीन के दौरान दोनों ही काफी करीब आ गए थे.
बता दें कि रेखा ने सिर्फ 'आस्था' ही नहीं, बल्कि और भी बोल्ड फिल्में अपने करियर में की हुई हैं. इसमें 'कामसूत्र' और 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' फिल्म भी रह चुकी हैं.
रेखा जब 15 साल की थीं, तो उन्होंने फिल्म 'अंजाना' की थी. इसमें वो एक्टर विश्वजीत के अपोजिट थीं. साल 1969 में ये फिल्म आई थी.
फिल्म में एक सीन था, जहां रेखा को विश्वजीत Kiss करते हैं. दोनों 5 मिनट तक किस करते रहे, लेकिन डायरेक्टर ने शूट के दौरान कट नहीं बोला.
सेट पर मौजूद लोग सीटियां बजाने लगे थे, जिसके बाद रेखा, विश्वजीत से अलग हुईं और फिर वो रोने लगी थीं. ये सीन स्क्रिप्ट में नहीं था, बाद में प्लान किया गया था.