आयरा खान और नूपुर शिखरे के वेडिंग रिसेप्शन में हिंदी सिनेमा की कई बड़ी हास्तियों ने शामिल होकर पार्टी में चार चांद लगा दिए.
आमिर की बेटी और दामाद को शादी की बधाई देने दिग्गज एक्ट्रेस रेखा, हेमा मालिनी, जया बच्चन और सायरा बानो भी पहुंचीं.
पार्टी में हेमा मालिनी को देखकर रेखा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. रेखा ने भरी महफिल में पैपराजी के सामने प्यार से हेमा मालिनी को Kiss किया.
दोनों ने फिर पैपराजी को कई पोज दिए. रेखा और हेमा मालिनी एक दूसरे संग चिटचैट में बिजी दिखीं.
वहीं, एक दूसरे वीडियो में रेखा और हेमा मालिनी दिग्गज अदाकारा सायरा बानो का हाथ थामकर उनके साथ पोज देती दिखीं.
रेखा ने सायरा बानो को प्यार से गले लगाया. बॉलीवुड की तीन दिग्गज अदाकाराओं को एक ही फ्रेम में एक साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
एक यूजर ने लिखा- इस तस्वीर को देखकर दिन बन गया. एक फ्रेम में तीन आइकॉनिक लेडीज.
दूसरे यूजर ने लिखा- बॉलीवुड की लेजेंडरी एक्ट्रेस. अन्य यूजर ने लिखा- 3 खूबसूरत एक्ट्रेस. आज के टाइम में ऐसी खूबसूरती देखने को नहीं मिलती.