2 अगस्त 2024
फोटो क्रेडिट: योगेन शाह
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर सीनियर एक्टर रेखा पहुंचीं.
स्क्रीनिंग के रेड कार्पेट पर रेखा ने जाह्नवी कपूर पर खूब प्यार लुटाया. उन्होंने एक्ट्रेस को गले लगाया. उनके माथे को चूमा. साथ ही उनके साथ खुशी-खुशी पोज भी दिए.
रेखा ने जाह्नवी के फिल्म 'उलझ' के पोस्टर भी Kiss किया. उनका ये जेस्चर फैंस को जाह्नवी कपूर की मां श्रीदेवी की याद दिला रहा है.
यूजर्स का कहना है कि अगर श्रीदेवी आज जिंदा होतीं तो उन्हें भी जाह्नवी पर ऐसे ही गर्व होता. रेखा, श्रीदेवी की कमी को यहां पूरी कर रही हैं. ऐसे में कई यूजर्स इमोशनल भी हो गए हैं.
स्क्रीनिंग के दौरान जाह्नवी और रेखा का बॉन्ड भी देखने को मिला. यूजर्स का कहना है कि रेखा की मटर्नल साइड हमेशा से दिखी है. वो सभी को प्यार से ट्रीट करती हैं.
गर्लफ्रेंड जाह्नवी कपूर को 'उलझ' की स्क्रीनिंग पर सपोर्ट करने के लिए उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी थिएटर पहुंचे थे. उनके कैजुअल लुक में देखा गया.
जाह्नवी की छोटी बहन खुशी, उनके बॉयफ्रेंड वेदांग रैना भी रेखा संग नजर आए. बोनी कपूर भी बेटी की फिल्म देखने पहुंचे थे. सभी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.