15 DEC 2024
Credit: Instagram
राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के खास मौके पर कपूर खानदान ने फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया है, जो 13 दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगा.
कपूर परिवार के साथ कई बॉलीवुड सितारों ने इवेंट में शिरकत की. रेखा भी खास अंदाज में सज धजकर वहां पहुंचीं.
इवेंट में रेखा अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को लाड करती नजर आईं. रेखा ने पहले अगस्त्य को प्यार से गले लगाया और फिर उन्हें लाड करती दिखीं.
अगस्त्य भी हाथ जोड़कर रेखा को नमस्ते कहते दिखाई दिए. रेखा और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा का खूबसूरत बॉन्ड देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं.
दोनों की खास मुलाकात का वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो पर एक फैन ने लिखा- दोनों को साथ देखकर दिन बन गया. दूसरे ने लिखा- रेखा जी कितनी स्वीट हैं.
राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर ये मोमेंट हर किसी के लिए यादगार बन गया.
इवेंट में रेखा राज कपूर का पोस्टर देखकर इमोशनल होती भी दिखी थीं. रेखा, राज कपूर के पोस्टर के सामने सिर झुकाकर हाथ जोड़े भी नजर आईं. कहना पड़ेगा रेखा जिस महफिल में भी जाती हैं वहां की लाइमलाइट लूट लेती हैं.