9 DEC 2024
Credit: Instagram
कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस हफ्ते दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने अपने खास अंदाज से समा बांधा.
कपिल के शो में रेखा ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई ऐसे राज खोले, जिनसे अब तक फैंस अनजान थे.
दरअसल, शो में कपिल शर्मा ने बताया कि रेखा लोगों की बहुत अच्छी मिमिक्री करती हैं. वो 5 मिनट में किसी भी इंसान को ऑब्जर्व करके हूबहू उसकी नकल उतार लेती हैं.
कपिल ने रेखा से दिवंगत लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर को कॉपी करने को कहा. इसपर रेखा ने लता मंगेशकर से जुड़ा दिलचस्प किस्सा फैंस संग शेयर किया. ये भी बताया कि वो लता जैसी बेटी चाहती थीं.
लता मंगेशकर के बारे में रेखा बोलीं- उन्होंने मुझे अपनी बर्थडे पार्टी में इनवाइट किया था. वहां मौजूद सभी लोगों के सामने मैंने उनसे कहा था-लता दीदी मैं आपकी सबसे बड़ी फैन हूं.
और अगर भगवान जी मेरी बात सुन रहे हैं तो आप अगले जन्म में मुझे लता जी जैसी बेटी जरूर देना.
इसपर उन्होंने पलटकर कहा था- अगले जन्म में क्यों? मैं इसी जन्म में आपकी बेटी हूं. और फिर वो उसी वक्त मेरे पास आईं और मुझे मम्मा कहने लगीं.
'वो दिन है और आज का दिन है. मेरे कानों में अभी भी उनकी आवाज गूंजती है मम्मा-मम्मा.' लता मंगेशकर को लेकर रेखा के इस खुलासे ने फैंस का दिल जीत लिया.
लता मंगेशकर की बात करें तो फरवरी 2022 में उनका निधन हो गया था. वो आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन फैंस के दिलों में वो हमेशा जिंदा रहेंगी.