'मोटी-काली-बदसूरत', बॉलीवुड में एंट्री पर रेखा को सहने पड़े थे ताने-बॉडी शेमिंग, फिर...

2 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड में यूं तो कई जबरदस्त अदाकाराएं रही हैं लेकिन किसी में भी रेखा जैसी बात नहीं. फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हसीन एक्ट्रेसेज में एक रेखा हुआ करती थीं.

रेखा बनीं बड़ी स्टार

रेखा ने अपने करियर की शुरुआत 1969 में कन्नड़ फिल्म 'ऑपरेशन जैकपॉट नल्ली सीआईडी 999' से की थी. इसके एक साल बाद उनकी हिंदी फिल्म 'सावन भादो' सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

लेकिन बॉलीवुड में कदम रखना रेखा के लिए आसान नहीं था. इस बारे में सीनियर एक्टर कबीर बेदी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बात की है. कबीर ने रेखा को 'बेमिसाल डीवा' भी बताया.

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कबीर ने रेखा के बारे में कहा, 'उन्होंने बहुत मुश्किलों के बीच अपने करियर की शुरुआत की थी. जब वो मुंबई आईं तो उन्हें 'मोटा' और 'काला' कहा गया था.'

'लेकिन फिर वो बदसूरत लड़की एक खूबसूरत हंसिनी जैसी हो गई.' कबीर ने आगे कहा कि बॉडी शेमिंग और लेबल मिलने के बावजूद रेखा ने एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस दी.

कबीर बेदी के साथ रेखा ने फिल्म 'खून भारी मांग' में काम किया था. इसपर कबीर ने कहा, 'जब तक हमने खून भारी मांग की वो क्वीन बन चुकी थीं. इसके बाद उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.'

'मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं. हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे तो हमारी मुलाकात होती रहती थी. मैं उन्हें शुरू से पसंद करता था. जो करियर उन्होंने बनाया है, उसके लिए उन्हें मेरा सलाम.'

अपने करियर में रेखा ने कई आइकॉनिक फिल्मों में काम किया है. फिल्मों में रोल्स और अपने ऑफस्क्रीन अंदाज के चलते उन्हें डीवा का टाइटल मिला था. आज 70 की उम्र में भी वो फैंस की फेवरेट हैं.