10 DEC 2024
Credit: Instagram
रेखा ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में अपनी जिंदगी के कई अनसुने किस्से शेयर किए. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें बचपन में खूब मार खानी पड़ती थी.
अर्चना पूरन सिंह के पूछने पर रेखा ने बताया कि एक बार एक डांस मास्टर ने उन्हें ऐसा मारा था कि पैर से खून की धारा बह चली थी. बावजूद इसके वो रुकी नहीं थीं.
रेखा बोलीं- मम्मी से झगड़ा... मार खाई है कभी. पढ़ाई में मैं जीरो थी अगर फेल हो जाऊं तो बहुत मार पड़ती थी.
वो भी उससे जो वो बांस की छड़ी होती है, देखने में बहुत पतला होता है, लेकिन ऐसे मुड़ जाता है. मम्मी तो गरम गरम तेल में उसको डुबो कर तैयार कर के रखती थीं.
सबके रिपोर्ट कार्ड पर आता था कि प्रमोशन ग्रांटेड, मेरे पर आता था प्रमोशन डिटेन, मैंने सोचा- अरे कुछ खास, मुझे पता ही नहीं था कि मैं फेल हो गई.
मैं बड़ी खुश खुश घर आई, मेरी मम्मी ने कहा इधर आओ, घुमो... और घाघरा नीचे करके दे दना दन, खूब मारा, अभी तक निशान है.
इसी के साथ रेखा ने बताया कि उन्हें सेट पर भी डायरेक्टर्स से डांट और मार दोनों पड़ी है. उस जमाने में अपनापन इतना होता था कि फैमिली की तरह डांट देते थे.
रेखा बोलीं- ना सिर्फ डायरेक्टर्स से बल्कि डांस मास्टर्स से भी. खासतौर से जो साउथ के होते है ना वो बहुत स्ट्रिक्ट होते हैं, बोलते थे कि क्या एक्टर बनने आई है शक्ल देखी है आइने में.
ऐसे वो प्यार प्यार में बोल देते थे. एक बार तो ऐसी पड़ी थी, तब मैं बहुत मोटी थी और कोशिश करके भी डांस नहीं कर पा रही थी.
मैंने एक बार दो बार टर्न लिया, तीसरे टेक में तो उन्होंने अपना पान का डिब्बा लेकर जो फेंका मेरे पैर पर, पूरा कट गया था. जो खून निकला, रुक ही नहीं रहा था.
रेखा ने आगे बताया कि लेकिन उस वजह से मैंने उसके बाद जो टर्न लिया, मैं जैसे क्रेजी ही हो गई थी. तब ये चलता था, इसमें कोई दिक्कत नहीं थी.