2 Aug 2024
Credit: Ruby Bhatia
बॉलीवुड और टीवी का बड़ा चेहरा रूबी भाटिया क्या आपको याद हैं? स्क्रीन से दूर रूबी आजकल कहां हैं, क्या कर रही हैं, हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुद बताया.
रूबी को 'कसौटी जिंदगी की' जैस सीरियल्स के लिए जाना गया. इन्हें फिल्म 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' और 'चोरी चोरी चुपके चुपके' जैसे फिल्मों में देखा गया.
आज रूबी गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं. हालांकि, रूबी आजकल मुंबई में रह रही हैं, लेकिन उनके पास काम नहीं है. रूबी 18 साल कनाडा में रहने के बाद इंडिया आईं.
इंडिया वो भगवान को ढूंढने और मोक्ष के लिए आई थीं. रूबी ने साल 1993 में मिस इंडिया कनाडा का खिताब अपने नाम किया था. एक साल के अंदर वो इंडिया आईं. फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया.
इसके बाद इन्होंने एक्टिंग में ट्राय किया. वीजे बनीं और शो होस्ट करने शुरू किए. साल 1997 में रूबी ने 'ये है राज' से एक्टिंग डेब्यू किया.
साल 2008 में रूबी को आखिरी बार फिल्म 'हल्ला बोल' में देखा गया. इसके बाद वो स्क्रीन से गायब हो गईं. रूबी के पति अजीत दत्ता पेशे से कोरियोग्राफर हैं. दो बच्चे हैं- कृष्णा और विष्णु.
रूबी ने उज्जवल त्रिवेदी के पॉडकास्ट में बताया कि मैं 2 साल मौन रही. सोचा कि एक दिन तो भगवान मिल ही जाएंगे. और वो मिले भी.
रूबी ने कहा- मुझे शांति की जिंदगी जीनी थी और दिमाग शांत रखना था. इन्हें निभाने के लिए मैंने सबकुछ छोड़ दिया. रूबी आज के समय में लाइफ कोच हैं. लोगों को 1 हजार रुपये में अनलिमिटेड कोचिंग देती हैं.
पर्सनल परेशानियों को भी सॉल्व करती हैं. साथ ही वजन कम करने की ट्रेनिंग भी देती हैं. रूबी को सलमान खान के शो बिग बॉस के लिए भी अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.
सिर्फ इतना ही नहीं, एकता कपूर के एक शो के लिए भी इन्हें अप्रोच किया गया, पर रूबी ने इनकार कर दिया. वो चाहती हैं कि ग्लैमर दुनिया से दूर वो खुद को खुश रखना चाहती हैं.