5 साल से काम की तलाश में एक्टर, जैसे-तैसे कर रहा गुजारा, बोला- पैसों के लिए...

3 Aug 2024

Credit: Tiku Talsania

सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा टीकू तलसानिया जॉबलेस हैं. इन्हें काम नहीं मिल रहा है. पिछले 5 साल से ये थिएटर और प्ले करके गुजारा कर रहे हैं. टीकू की बेटी शिखा तलसानिया पेशे से एक्ट्रेस हैं.

काम को तरसा एक्टर

'कुली नं 1' और 'अंदाज अपना अपना' से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले टीकू काम को तरस रहे हैं. काफी समय से वो मेकर्स और प्रोड्यूसर्स से काम मांग रहे हैं.

5 साल बीत चुके, लेकिन अबतक किसी ने उन्हें न तो कोई ऑफर दिया और न ही काम के लिए अप्रोच किया है. टीकू ने पिंकविला संग बातचीत में अपना दर्द बयां किया.

टीकू ने कहा- मैं काफी समय से काम इसलिए मांग रहा हूं, क्योंकि मुझे अच्छे ऑफर्स नहीं मिल रहे हैं. मैं अच्छा काम चाहता हूं. मेरी काबीलियत पर कोई शक न करें. मैं काम करना चाहता हूं, पैसे मेरे लिए इतने जरूरी नहीं.

"कॉमेडी और अच्छे किरदार तो मैंने बहुत निभाए हैं, लेकिन एक विलेन का रोल मैंने अबतक नहीं निभाया. मैं चाहता हूं कि अगर कोई मुझे अप्रोच कर रहा है तो वो विलेन या निगेटिव किरदार के लिए मुझे अप्रोच करे."

"सबका ये सोचना है कि मैं सीधा-सादा दिखता हूं, खुश रहता हूं तो मुझे विलेन का किरदार सूट नहीं करेगा. लेकिन ऐसा नहीं है. मैं निगेटिव किरदार अच्छी तरह निभा सकता हूं."

"मैं एक्टिंग से रिटायरमेंट नहीं लिया है. बस ये है कि मुझे ऑफर करने के लिए रोल नहीं हैं. मैं 5 साल से प्ले कर रहा हूं. स्क्रीन पर अब वापसी करना चाहता हूं." टीकू को आखिरी बार 'लाइफ में टाइम नहीं है किसी को' में देखा गया था. ये 2019 में आई थी.