Viral Photos: करोड़पति शेख से एक्ट्रेस ने रचाई शादी, कोरियोग्राफर ने दिखाई करोड़ों के नए घर की झलक

5  Jan

Credit: Instagram

अरे...बस...बस आपका इंतजार खत्म हुआ. हम फिर से हफ्तेभर के वायरल फोटोज लेकर हाजिर हो गए हैं. आइए देखते हैं इस बार किन सितारों की तस्वीरें चर्चा में रहीं?

देखें वायरल फोटोज

करोड़पति और फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने अपने सपनों का नया आशियाना खरीद लिया है. पत्नी लिजेल संग नए घर में गृहप्रवेश करते हुए उन्होंने फोटो शेयर की, जो खूब वायरल हुई.

बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर ऋतिक रोशन न्यूईयर सेलिब्रेट करके बीती रात गर्लफ्रेंड संग मुंबई लौटे. एयरपोर्ट पर सबा और ऋतिक को एक दूजे की बांहों में देख फैंस भी खुश हो गए. 

प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वेकेशन फोटोज शेयर कीं. रेड बिकिनी पहने प्रियंका बीच पर पति संग रोमांटिक होती दिखीं. कपल के साथ उनकी बेटी भी नजर आई.

पाकिस्तानी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस नीलम मुनीर ने दुबई के शेख और करोड़पति बिजनेसमैन संग शादी रचाकर सभी को हैरान कर दिया. 

एक्ट्रेस ने बुर्ज खलीफा के सामने अपने दूल्हे संग वेडिंग फोटोशूट कराया. एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुईं. 

बीती रात ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कपल के साथ उनकी लाडली बेटी आराध्या भी नजर आईं. तीनों न्यू ईयर वेकेशन मनाकर लौटे. एयरपोर्ट से तीनों की तस्वीरें खूब वायरल हुईं. 

आलिया और रणबीर ने थाईलैंड में परिवार संग नए साल का जश्न मनाया. वेकेशन फोटोज में नन्ही राहा ने पूरी लाइमलाइट लूट ली. राहा पापा रणबीर की गोद में खेलती नजर आईं. 

सिंगर अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ संग शादी कर ली है. दोनों की वेडिंग फोटोज अब तक इंटरनेट पर छाई हुई हैं.