'तुम्हे छोड़कर नहीं जाऊंगा' डायरेक्टर को आया हार्ट अटैक, बेबस हुई पत्नी, सलमान ने की मदद 

24 May 2024

Credit: Instagram

एक समय था जब रेमो डिसूजा की पहचान सिर्फ कोरियोग्राफर के तौर पर सीमित थी. पर फिर उन्होंने अपना दायरा बढ़ाया. अब वो कोरियोग्राफर से प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बन चुके हैं. 

 जब रेमो को आया हार्ट अटैक 

हर इंसान की जिंदगी में मुश्किल वक्त आता है. चार साल पहले रेमो की लाइफ में भी मुश्किल घड़ी आई. वो अपनी लाइफ को एंजॉय कर रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया. 

जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया और दवा-दुआ से वो ठीक होकर घर लौट आये. सालों बाद रेमो और उनकी वाइफ लिजेल डिसूजा ने उस भयानक पल का दर्द बयां किया है. 

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट पर रेमो और लिजेल बताते हैं- पहले हमने सोचा कि एसिडिटी का दर्द है. हॉस्पिटल जाने पर पता लगा कि हार्ट अटैक है.

लिजेल कहती हैं कि हॉस्पिटल से सबसे पहले उन्होंने सलमान खान को कॉल किया. सलमान ने कहा कि 'तुम परेशान मत हो. मैं डॉक्टर से बात करता हूं. इसके बाद वो फोन पर डॉक्टर से बात करते रहे.'

'करीब एक घंटे तक इनकी सर्जरी चली. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं. जब रेमो अंदर जा रहे थे, तब मैंने इनका हाथ पकड़ा. कहा कुछ करना नहीं है.'

रेमो ने कहा कि 'मैं तुम्हे कभी अकेले छोड़ कर नहीं जाऊंगा. मुझे उस वक्त फील हुआ कि कुछ नहीं होगा.' दवा और दुआ काम आई रेमो ठीक होकर घर आ गये.

पूरी बात बताते हुए रेमो और लिजेल दोनों ही इमोशनल हो गये. उन्होंने कहा कि 'संकट की घड़ी में सलमान भाई ने बहुत मदद की.'

बता दें कि रेमो ने बतौर कोरियोग्राफर बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. उन्होंने 'स्ट्रीट डांसर' और ABCD जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है. टीवी पर उन्होंने डांस शो भी जज किये हैं.