4 JAN
Credit: Instagram
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई सितारे छाए रहे. तैमूर के नाम पर फिर छिड़ा विवाद, रणवीर सिंह का फिल्म धुरंधर से लुक लीक. जानें और क्या हुआ.
कुमार विश्वास ने तैमूर के नाम पर कमेंट किया. उन्होंने कहा- जिस बदतमीज आदमी ने, जिस लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर यहां की मां-बहनों के साथ बलात्कार किया, वो लफंगा ही मिला तुम्हें इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए.
म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ संग शादी कर ली है. वे 2019 से डेट कर रहे थे. दोनों ने 2023 में सगाई की थी.
दिलजीत दोसांझ ने पीएम मोदी से मुलाकात की. सिंगर ने गुरुबानी सुनाई, जिसे सुन पीएम भी धुन में मग्न टेबल बजाते दिखे. सिंगर ने उन्हें हाथ जोड़कर प्रणाम किया और आशीर्वाद लिया.
रणवीर सिंह की नई फिल्म धुरंधर से उनका लुक रिवील हो गया है. इंटरनेट पर एक्टर की सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम सोनू यानी झील मेहता की शादी 28 दिसंबर को धूमधाम से हुई. एक्ट्रेस लाल जोड़े में दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लगीं.
कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने नया घर खरीदा है. सोशल मीडिया पर पत्नी लिजेल संग गृहप्रवेश करते हुए की उन्होंने एक फोटो शेयर की है.
श्वेता तिवारी ने विशाल आदित्य सिंह संग वेडिंग फोटोज पर रिएक्ट किया. एक्ट्रेस ने कहा- हर साल मेरी नई शादी हो रही है. मैं पहले ही इंटरनेट पर तीन शादियां करके बैठी हुई हूं.
अटकलें हैं एक्ट्रेस नेहा शर्मा विदेशी फुटबॉलर पेटर स्लिसकोविक को डेट कर रही हैं. दोनों को साथ में देखा गया था. पेटर बोस्नियाई मूल के क्रोएशियाई फुटबॉलर हैं.