7 Sep 2024
Credit: Remo Dsouza
कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा को 4 साल पहले हार्ट अटैक आया था. उनकी 100 पर्सेंट ब्लॉकेज आई थी, जिसकी वजह से दिल का दौरा पड़ा.
हाल ही में Mashable India के पॉडकास्ट में मुकेश छाबड़ा संग बातचीत में रेमो ने इस मुश्किल समय को याद किया. रेमो ने बताया कि मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में उनकी एंजियोग्राफी हुई थी.
सलमान ने उनकी मदद की थी. रेमो ने कहा- सलमान मेन इंसान रहे. वो लगातार मेरी पत्नी के साथ फोन पर बात करते रहे. जब मैं ऑपरेशन थिएटर में गया और बाहर आया, वो पत्नी के साथ थे.
"आईसीयू और बेड पर आने तक सलमान ने लिजेल से बात की. इसलिए लोग उन्हें प्यार देते हैं, क्योंकि वो सच में लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं."
हार्ट अटैक आने की बात पर रेमो ने कहा, "मैं जिम में था जब अजीब महसूस होना शुरू हुआ. मैंने वर्कआउट नहीं किया, लेकिन जैसे ही मैंने स्ट्रेचेज करने शुरू किए मुझे दर्द महसूस होने लगा."
"बाद में मुझे उल्टी सी आने लगी. मेरी पत्नी ने कहा, चलो अस्पताल चलते हैं और जब मैं गया और डॉक्टर ने चेक किया तो उन्होंने बताया कि मुझे 100 पर्सेंट ब्लॉकेज है. मुझे मेजर हार्ट अटैक आया था."
"ये सुनकर मेरी पत्नी रोने लगी थी और मैं हंस रहा था. मैंने सोचा मैं तो फिटनेस फ्रीक हूं, मुझे कैसे हार्ट अटैक आ सकता है. डॉक्टर ने कहा, तुम फिट हो इसलिए पैरों पर चलकर आ सके, वरना लोग यहां तक नहीं पहुंच पाते हैं."