3 Jun 2024
Credit: Instagram
एक समय था जब रेमो डिसूजा की पहचान सिर्फ कोरियोग्राफर के तौर पर सीमित थी. पर फिर उन्होंने अपना दायरा बढ़ाया. अब वो कोरियोग्राफर से प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बन चुके हैं.
हाल ही में रेमो वाइफ लिजेल डिसूजा संग भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट पर पहुंचे. जहां डायरेक्टर और उनकी वाइफ ने लाइफ से जुड़ी बहुत बातें शेयर कीं.
लिजेल ने कहा- हमने मंदिर में शादी की थी. मेरी मम्मी को था कि ये हमें उल्लू बना रही है. मुझे याद है कि जब मेरा बेटा पैदा हुआ, तो अनुभव सिन्हा और रत्ना पाठक हॉस्पिटल मिलने आए थे.
'हंसल मेहता, अनुभव सिन्हा और अहमद सर को पता था कि हमारी शादी नहीं हुई है. हॉस्पिटल में जब अनुभव मिलने आए, तो उन्होंने कहा कि लिजेल अब तो शादी कर ले.'
'हम दोनों के पेरेंट्स बाहर बैठे थे. मैंने कहा कि नहीं, तो वो बोले कि क्यों नहीं करना है शादी? मैंने कहा कि भरोसा नहीं है.'
'अनुभव भइया ने मुझे लुक दिया और कहा, बच्चा आ गया है और तू बोल रही है कि तुझे भरोसा नहीं है?' भारती और हर्ष लिजेल की बातों से शॉक्ड नजर आए.
भारती कहती हैं कि 'अगर ये हमने किया होता, तो पंजाब में चिमटा पड़ता.' रेमो और लिजेल की शादी 1999 में हुई थी. लिजेल एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर और प्रोड्यूसर हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो रेमो ने बतौर कोरियोग्राफर बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. उन्होंने 'स्ट्रीट डांसर' और ABCD जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. टीवी पर कई डांस शो भी जज किये हैं.