हीरोइन बनी बेटी, लाडली को स्क्रीन पर देख इमोशनल हुए पंकज त्रिपाठी, बोले- ये भावुक पल...

18 Mar 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में शुमार पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी भी पिता की तरह स्टार बनना चाहती हैं. एक्टर की बेटी आशी ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया है. 

पंकज त्रिपाठी की बेटी का डेब्यू

आशी त्रिपाठी ने म्यूजिक वीडियो 'रंग डारो' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है. रिलीज होते ही गाना सुर्खियों में बना हुआ है. गाने में आशी को काफी पसंद किया जा रहा है.

बेटी को स्क्रीन पर देख पंकज त्रिपाठी की खुशी का ठिकाना नहीं है. वो काफी इमोशनल भी हो गए. 

बेटी के एक्टिंग डेब्यू पर पंकज त्रिपाठी बोले- आशी को स्क्रीन पर देखना हमारे लिए प्राउड के साथ इमोशनल मोमेंट भी है.

बेटी के बारे में पंकज आगे बोले- वो परफॉर्मिंग आर्ट्स के लिए हमेशा पैशनेट रही है. पहले ही प्रोजेक्ट में उन्हें इतनी अच्छी तरह एक्सप्रेशन्स देते देखना काफी स्पेशल है. 

अगर ये उनकी पहली जर्नी है तो मैं ये देखने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं कि वो कितना आगे तक पहुंचती हैं.

बता दें कि म्यूजिक कंपोजर अभिनव आर कौशिक ने सबसे पहले पंकज त्रिपाठी और उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी को उनकी बेटी आशी को म्यूजिक वीडियो में लेने के लिए अप्रोच किया था. एक्टर तुरंत इसके लिए मान गए थे. 

पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी की बात करें तो वो मुंबई बेस्ड कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं. आशी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए एक्टर बनना चाहती हैं.