5 साल में 2 बच्चों की मां बनीं रीवा की राजकुमारी,  पालने में हालत हुई खराब, बोलीं- ये मुश्किल...

2 June 2024

Credit: Social Media

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस मोहिना कुमारी रियल लाइफ में 'रीवा की राजकुमारी' हैं. शादी के बाद एक्ट्रेस शोबिज छोड़कर पति-बच्चों संग जिंदगी गुजार रही हैं. 

मां बनकर बदली मोहिना की लाइफ

मोहिना ने करियर के पीक पर साल 2019 में पॉलिटिशियन और बिजनेसमैन सुयश रावत संग सात फेरे लिए थे. सुयश, उत्तराखंड के कैबिनेट मिनिस्टर सतपाल महाराज के बेटे हैं.

शादी के 5 सालों में एक्ट्रेस 2 बच्चों की मां बन गई हैं. बेटे के बाद मोहिना ने मार्च 2024 में बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने Gauritaa रखा है.

अब ईटाइम्स संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि 2 बच्चों की मां बनकर उन्हें कैसा लग रहा है. एक्ट्रेस बोलीं- मेरी जिंदगी एक रोलर कोस्टर राइड बन गई है.

मुझे लगता है कि भगवान ने मेरी सुन ली है और मुझे बेटी दे दी. मेरी फैमिली अब कंप्लीट हो गई है. 

मोहिना का बड़ा बेटा अयांश अपनी न्यू बॉर्न सिस्टर Gauritaa से सिर्फ 2 साल ही बड़ा है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा- 2 बच्चों को पालना मुश्किल काम है, वो भी जब बच्चों में सिर्फ 2 साल का ऐज गैप हो. 

मोहिना बोलीं- 2 बच्चों को पालना आसान काम नहीं है. लेकिन जब आप एक बड़ी फैमिली में रहते हो, तो चीजें मैनेज हो जाती हैं.

मैं जब एक बच्चे को सुलाती हूं तो दूसरा उठ जाता है. दोनों को मेरा प्यार, केयर और अटेंशन चाहिए होती है.

मुझे सबसे अच्छा तब लगता है जब मेरा बेटा अपनी छोटी बहन की केयर करता है. वो जब सुबह उठता है तो सबसे पहले यही पूछता है- मम्मा, बेबी कहां है?

मोहिना की बात करें तो उन्होंने 'डांस इंडिया डांस' से करियर की शुरुआत की थी. वो झलक दिखला जा में भी दिखीं. उन्होंने फिर एक्टिंग में कदम रखा. 

मोहिना कुबूल है, दिल दोस्ती डांस, प्यार तूने क्या किया, ये रिश्ता क्या कहलाता है, जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. वो ABCD फिल्म में भी दिखी थीं. लेकिन शादी के बाद उन्होंने शोबिज को अलविदा कह दिया.