इंडस्ट्री छोड़कर बच्चे संभाल रही रीवा की राजकुमारी, हुई परेशान, बोली- आसान नहीं है...

19 May 2024

Credit: Instagram

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी का पॉपुलर शो है. इस शो ने तमाम स्टार्स को घर-घर पहचान दी है. इनमें से एक मोहिना कुमारी भी हैं. एक्ट्रेस ने शो में कीर्ति गोयनका की भूमिका निभाई थी.

दूसरी बार मां बनने पर बोली एक्ट्रेस

रियल लाइफ में वो रीवा की राजकुमारी हैं. 2019 में उनकी शादी पॉलिटिशियन और बिजनेसमैन सुयश रावत से हुई, जो उत्तराखंड कैबिनेट मिनिस्टर सतपाल महाराज के बेटे हैं.

2022 में मोहिना कुमारी ने अपने पहले बेटे अयांश का दुनिया में स्वागत किया था. शादी के पांच साल बाद वो मार्च में दूसरी बार एक बेटी की मां बनीं, जिसके बाद उनकी फैमिली कंप्लीट हो गई है. 

डिलीवरी के दो महीने बाद एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने Vlog शेयर करते हुए कहा कि दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान वो बेटे पर ध्यान नहीं दे पा रही थीं.

'तब मुझे लगता था कि मेरा अटेंशन कहां है. मैं दोनों बच्चों को बराबर अटेंशन दूंगी. मैं किसी के साथ भेदभाव नहीं कर सकती.' उन्होंने कहा कि दूसरी बार मां बनने के बाद उनकी लाइफ बदल गई है.

एक्ट्रेस ने कहा- अब पहले से ज्यादा बिजी शेड्यूल हो गया है. दूसरी डिलीवरी के बाद मेरे मन में मेरी सास, मेरी मां और दुनिया की हर मां के लिये सम्मान बढ़ गया है.  

उन्होंने कहा- दो बच्चों के साथ मेरा दिन कैसे बीतता है, पता ही नहीं चलता. अब मेरे अंदर पहले से ज्यादा धैर्य आ गया है. कभी-कभी इतना थक जाती हूं कि चिढ़चिढ़ापन होने लगता है.

'पर फिर मेडिटेशन करती हूं और अपने आपको शांत रखती हूं.' उन्होंने कहा कि 'इन सबके बीच मैं अपने लिये वक्त निकालती हूं. कम से कम दिन में दो घंटे खुद को देती हूं.'

'मेरा मानना है कि मां बनने के बाद भी किसी काम के प्रति आपका पैशन कम नहीं होना चाहिये. जैसे आप पहले समय दे रही थीं. वैसे अब दीजिये.'

उन्होंने ये भी कहा कि 'मेरे लिये करियर से ज्यादा बच्चे जरूरी हैं. क्योंकि बच्चों को मां का प्यार चाहिये होता है. अगर मैं काम में बिजी रहूंगी, तो उन्हें समय कब दूंगी. मैं सबसे यही कहूंगी कि बच्चों पर ध्यान दें.'