23 Mar 2025
Credit: Instgaram
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के लिए बीते कुछ साल काफी मुश्किल भरे रहे. बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया शक के घेरे में थीं.
रिया पर कई गंभीर आरोप लगे थे. इस मामले में एक्ट्रेस को जेल भी जाना पड़ा था. उन्हें और उनके परिवार को काफी ज्यादा ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी.
लेकिन अब करीबन 5 सालों की जांच के बाद सीबीआई ने सुशांत राजपूत केस में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है. साथ ही रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को सुशांत की मौत के मामले में क्लीन चिट दे दी है.
बताया जा रहा है कि जांच में एजेंसी को रिया के खिलाफ ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे ये साबित किया जा सके कि सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाया गया था.
सीबीआई से सालों बाद क्लीन चिट मिलने और सुशांत मामले की क्लोजर रिपोर्ट पर रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती ने रिएक्ट किया है.
शोविक ने बहन रिया संग अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों पहाड़ों पर सुकून से घूमते नजर आ रहे हैं. दोनों टेंशन फ्री होकर अच्छा टाइम स्पेंड करते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो के कैप्शन में शोविक ने लिखा- 'सत्यमेव जयते'. इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई है.
शोविक चक्रवर्ती की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसपर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं. हालाकि, सीबीआई से क्लीन चिट मिलने पर रिया का अब तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत, 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. उनकी मौत ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी और मामले की जांच मुंबई पुलिस से लेकर CBI तक पहुंची थी. पोस्टमार्टम में मौत का कारण एस्फिक्सिया (दम घुटना) बताया गया था.
सुशांत के पिता के.के. सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और अन्य लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने, आर्थिक धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे. लेकिन सालों की जांच के बाद रिया को सुशांत की मौत के मामले में क्लीन चिट दे दी गई है.