'मैं आपसे बड़ी गोल्ड डिगर हूं', सुष्मिता से क्यों बोलीं रिया चक्रवर्ती, शॉक्ड हुईं एक्ट्रेस

2 JULY 

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने खुद को गोल्ड डिगर बताया है. उनका ये बयान सुन सुष्मिता सेन भी शॉक्ड हो गईं. 

रिया-सुष्मिता की चैट

रिया चक्रवर्ती ने फिल्मों से दूर अपना पॉडकास्ट शुरू किया है, जहां पहली बातचीत के लिए उन्होंने सुष्मिता सेन को बुलाया. 

प्रोमो में रिया सुष्मिता से कहती हैं- आपको पता है कि इस इंडस्ट्री में आपसे बड़ी गोल्ड डिगर है?

सुष्मिता शॉक्ड होकर पूछती हैं- सच में? इस पर रिया कहती हैं- मैं...मैं हूं सबसे बड़ी गोल्ड डिगर. 

ये सुन सुष्मिता शॉक्ड हो जाती हैं, लेकिन फिर रिया से हाथ मिलाते हुए कहती हैं- अच्छा तुम भी हो. 

वीडियो शेयर कर रिया ने लिखा- मैं हाल ही में 32 की हुई हूं और क्या तो सफर था ये. पिछले 4 साल बदलाव के रहे हैं. 

साथ ही ग्रोथ और खुद का एक ऐसा वर्जन बनने के बारे में रहे हैं जिसके बारे में मैं फाइनली अच्छा महसूस कर रही हूं. जश्न मनाने के लिए हम कुछ खास शुरू कर रहे हैं. 

ऐसे अमेजिंग लोगों को इनवाइट करना जिन्होंने जिंदगी में अपना चैप्टर 2 अपनाया है. ऐसे में सुष्मिता सेन से बेहतर कौन हो सकता था. मैं बचपन से उनकी फैन हूं. 

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती को गोल्ड डिगर बुलाया गया था. उनपर एक्टर की जान लेने का आरोप लगा था.

वहीं सुष्मिता सेन का ललित मोदी संग अफेयर सुर्खियों में रहा था. दोनों को ही इन रिलेशनशिप्स के लिए सोशल मीडिया पर गोल्ड डिगर कहा गया था. 

रिया के चैप्टर 2 के इस पॉडकास्ट को सुनने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. रेने सेन ने भी इसे इंटरेस्टिंग एपिसोड बताया है.