6 JAN
Credit: Instagram
MTV रोडीज का 20वां सीजन जल्द लौट रहा है. शो 11 जनवरी से स्ट्रीम होगा. इस बार रोडीज से यूट्यूबर एल्विश यादव भी जुड़े हैं.
रणविजय सिंघा के अलावा शो के गैंग लीडर्स में नेहा धूपिया, रिया चक्रवर्ती, प्रिंस नरूला और एल्विश यादव होंगे. यूट्यूबर का स्वैग प्रोमो में दिखा है.
एक वीडियो सामने आया है जिसमें इमोशन, ड्रामा, लड़ाई-झगड़ों का फ्लेवर दिखता है. इसे देख अंदाजा होता है कि शो धमाकेदार होने वाला है.
रिया चक्रवर्ती को रोते हुए देखा गया. वो अपने स्ट्रगल को बयां करती हैं. कैसे सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद वो टाइपकास्ट हो गई थीं.
ऐसे में रोडीज शो उनके लिए सेवियर बनकर आया. इसने उनके करियर को रिवाइव किया. ये सब बोलते हुए रिया रो रही थीं.
प्रिंस और एल्विश के बीच हंसी मजाक दिखा. प्रिंस ने उनके सांप जहर केस पर कमेंट किया. दोनों में एक रेसिंग बैटल हुई.
एक सीन में प्रिंस भड़के. किसी कंटेस्टेंट ने उनकी पत्नी युविका चौधरी का नाम लिया. इससे वो नाराज हो गए और कंटेस्टेंट पर गुस्सा हुए.
रिया को कंटेस्टेंट पर गुस्सा होते देखा गया. नेहा और प्रिंस के बीच भी बहसबाजी हुई. वाकई प्रोमो बताता है कि शो जबरदस्त होने वाला है.