'दर्द में घिर गई थी', सुशांत की मौत ...और बदल गई रिया की जिंदगी, आमिर ने दी हिम्मत  

26 AUG

Credit: Instagram

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत का जिम्मेदार माना गया था, उन्हें इस मामले में जेल भी हुई थी. इससे वो टूट गई थीं. 

रिया की ट्रैजेडी

रिया ने आमिर खान से अपने पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान बताया कि बीते चार साल से वो हीलिंग प्रोसेस से गुजर रही थीं. वो बहुत दर्द में थीं.

रिया बोलीं- मुझे चैप्टर 2 शुरू करने में इतना वक्त इसलिए लगा क्योंकि मैं इस दौरान ठीक हो रही थी. दर्द, चिंता, PTSD (पोस्ट ट्रॉमा स्ट्रेस डिसऑर्डर) और भी बहुत कुछ जिससे जूझ रही थी. 

और दुख हर चीज पर हावी हो सकता है. आप किसी से बात कर रहे होते हैं और अचानक ही दुख में डूब जाते हैं. कुछ चीजें ऐसी थीं, लेकिन आज मुझे लगता है कि मुझमें नई ऊर्जा आ गई है. 

मुझे लोगों से मिलने का मन करता है, मेरी जिज्ञासा फिर से जाग उठी है. दूसरों और उनके जीवन के बारे में जानने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. डिप्रेशन आपके दिमाग को कंडीशन कर रहा है. 

रिया को आमिर ने बड़ी हिम्मत दी और कहा कि आपकी लाइफ में जो हुआ वो किसी ट्रैजेडी से कम नहीं है, आपने बहुत हिम्मत से उसका सामना किया. आपको प्राउड होना चाहिए. 

रिया आगे बोलीं- मेरे खुद का पॉडकास्ट शुरू करने की वजह ही यही थी. मैंने कई बार इंटरव्यू देने की कोशिश की, लेकिन मुझे अच्छा नहीं लगा.

मैं कुछ समय पहले एक पॉडकास्ट में गई थी, और उसने मुझसे वादा किया था कि बाकियों की तरह सवाल नहीं करूंगा. लेकिन ये और भी बुरा था. मैंने उसे वो पॉडकास्ट रिलीज नहीं करने दिया था. 

मुझे पता है कि वो चीजों को कैसे देखते हैं और मैं तैयार होकर जाती हूं. ये वो दिन था जब मैंने फैसला किया कि मैं एक सुरक्षित जगह बनाना चाहती हूं जहां मैं लोगों से बात कर सकूं, अपने तरीके से.