1 Sept
Credit: Social Media
सुशांत सिंह राजपूत जून 2020 अपने घर में मृत पाए गए थे. उनकी मौत के बाद हर किसी को गहरा सदमा लगा था. लेकिन रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें काफी बढ़ गई थीं.
रिया पर सुशांत की मौत का आरोप लगा था. उन्हें जेल तक जाना पड़ा था. आज भी सुशांत के फैंस रिया को दोषी मानते हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल करते हैं.
रिया ने अब Humans Of Bombay संग बातचीत में अपना दर्द बयां किया है. रिया ने कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि पूरे देश की मेरे बारे में एक राय होगी. अच्छे और बुरे को तो भूल ही जाइए.
एक एक्टर के तौर पर भी मेरा इरादा कभी नंबर 1 बनने का नहीं था. मैं एक्टिंग एन्जॉय करने लगी थी. बस इतना ही था. कोई लक्ष्य नहीं था.
मेरे साथ जो हुआ उसके लिए किसी ने मुझे तैयार नहीं किया था. लोगों ने मुझे चुड़ैल, काला जादू करने वाली, नागिन कहा. लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता है. हां, पहले मैं उदास हो जाती थी.
मुझे नहीं लगा था कि जो कुछ हुआ उसके लिए मैं माफ कर पाऊंगी. लेकिन ये आसान बन गया, क्योंकि लंबे समय तक मैं बहुत गुस्से में रही थी.
गुस्से से मुझे गट और एसिडिटी प्रॉब्लम हो गई थी. मैंने 3 साल तक बुरी तरह से एसिडिटी का इश्यू झेला. इसलिए माफ करना ही आखिरी ऑप्शन बन गया था. मुझे माफ करने के लिए लगभग मजबूर किया गया.
रिया ने जेल में बिताए अपने दिनों को भी याद किया. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें पता था कि जेल से बाहर निकलने के बाद वो सेम इंसान नहीं रहेंगी.
एक्ट्रेस ने बताया कि जेल में लोगों की पहचान उनके नाम से नहीं, बल्कि उनके नंबर से होती है. रिया ने कहा कि जेल में हर एक दिन एक साल जितना लंबा लगता था.