2 APR 2025
Credit: Instagram
सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में फंसी रिया चक्रवर्ती को कोर्ट से क्लीन चिट मिल चुकी है. लेकिन एक वक्त था जब शक और सवालों में घिरी हुई थीं.
हर कोई उन्हें एक्टर की मौत का जिम्मेदार मान रहा था. प्रोड्यूसर निधि हीरानंदानी ने बताया कि वो दौर रिया के लिए कितना मुश्किल था, उनके साथ-साथ उनका परिवार भी उस सिचुएशन से लड़ रहा था.
निधि स्क्रीन से ये बताते हुए रुआंसी भी हो गईं कि रिया के पीछे लोग इस कदर पड़े होते थे कि जब भी वो पूछताछ के बाद घर लौटती थीं तो उनके शरीर पर चोट के कई निशान होते थे.
निधि बोलीं जिस दौर से रिया गुजरी है, वो बता पाने लायक नहीं है. मुझे नहीं लगता कि किसी को वो समझ आएगा. मैं कभी दुश्मन के लिए भी ऐसा नहीं सोचूंगी. आपके पास अगर परिवार-दोस्त न हो तो ये कितना मुश्किल हो जाता है.
रिया के साथ जो हुआ उसके लिए तो उसे एक पूरी आर्मी की जरूरत थी. वो बहुत ही बेबस करने वाली फीलिंग थी, जैसे एक जिंदगी को ही कई हिस्सों में तोड़-फोड़ दिया गया हो.
ऐसी सिचुएशन के बारे में आप क्या ही कहोगे जहां आप कुछ नहीं कर सकते, हताश होकर बस झेलना है और वहां रहना है. बस देखते रहो जो भी हो रहा है.
निधि ने याद करते हुए कहा कि जब रिया पूछताछ के बाद घर आई थीं, जब लोग उसके मुंह में माइक घुसा देने को तैयार थे, किसी को पता नहीं है, उसके चेहरे पर नील पड़ा हुआ था. वो बहुत क्रूर था.
वो घर आकर गिर गई थी. आप उस पल को सोच भी नहीं सकते, उसकी क्या हालत थी. मैं भी एक मां हूं बता नहीं सकती कि वो कैसा फील कर रही थी.
रिया के शरीर पर चोट के निशान थे, सब गिद्ध की तरह उसके पीछे पड़े थे. मैं तो उन पिक्चर्स को पोस्ट करना चाहती थी, लेकिन परिवार ने मना कर दिया कि नहीं ऐसा नहीं करना है.
हम कोई ड्रामा क्रिएट नहीं करना चाहते हैं, हम चाहते हैं ये सब यहीं खत्म हो जाए. जिसकी जो इच्छा है वो करे, हमें बात को बढ़ाना नहीं है. मैंने भी उनकी बात मान ली, लेकिन वो फोटोज आज भी मेरे फोन में हैं.
निधि ने आगे कहा कि आप सोचिए वो परिवार कितनी हिम्मत से लड़ा है, कितने ग्रेसफुल तरीके से सिचुएशन को हैंडल किया है. उन्हें सिर्फ भरोसा था कि सच उनके साथ है, हम कुछ नहीं करेंगे.