न मिल रहा काम-न इज्जत, कैसे पैसा कमा रहीं रिया चक्रवर्ती, बोलीं- काला जादू...

20 July 2024

Credit: Rhea Chakraborty

साल 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के बाद रिया चक्रवर्ती घेरे में आ गई थीं. कुछ समय ये जेल में भी रहीं. बेल पर निकलने के बाद इनका करियर दांव पर लग गया. 

खूब पैसा कमा रहीं रिया

इस वाकया को हुए 4 साल हो चुके हैं, लेकिन अबतक रिया का करियर पटरी पर नहीं आया है. हाल ही में अपने पॉडकास्ट में रिया ने खुद का स्टेट ऑफ माइंड बताया. 

रिया के शो पर सुष्मिता सेन बतौर गेस्ट आईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा- लोग कन्फ्यूज हैं ये सोचकर कि मैं अब जीने के लिए क्या करती हूं, क्योंकि मुझे काम तो मिल नहीं रहा है.

"फिल्मों से मैं दूर हूं. मैं और चीजें कर रही हूं. मैं मोटिवेशनल स्पीकिंग कर रही हूं. और इसी के हवाले से मैं पैसा कमा रही हूं. मेरे पॉडकास्ट का नाम मेरी लाइफ से इंस्पायर्ड है."

"सभी लोग मेरा 'चैप्टर 1' जानते हैं. मैं काफी सारे इमोशन्स से गुजरी हूं. बहुत अलग-अलग चीजें मैंने महसूस की हैं. मैंने खुद का एक अलग वर्जन देखा है."

"आखिरकार, मैं खुद को महसूस कर पा रही हूं. मेरा ये पुनर्जन्म हुआ है. और मैं इसे सबके साथ सेलिब्रेट करना चाहती हूं जो कि है 'चैप्टर 2'."

"मैं कहना चाहती हूं कि कई बार आपके लिए लाइफ में दोबारा शुरू करना ही अच्छा होता है. आप अपनी जिंदगी में मूवऑन कर पाते हैं. और मैं अपनी इस लाइफ को सेलिब्रेट करना चाहती हूं."

"लोगों ने मुझे नहीं, मेरी पर्सनैलिटी को नफरत दी जो मैंने बनाई थी. मेरी इमेज से लोगों को दिक्कत थी, वो लोगों को अलग ढंग से देखी."

"अब मैं सोचती हूं कि मेरे पास सुपरपावर है. मैं जब किसी रूम में अंदर जाती हूं तो कुछ लोगों का कहना होता है कि इसने कुछ किया है, ये चुडैल है, काला जादू करती है."

"और कुछ लोग कहते हैं कि ये स्ट्रॉन्ग लड़की है. इसमें हिम्मत है जिसने सबका अकेले सामना किया. पर मुझे फर्क नहीं पड़ता जो लोग मुझे प्यार करते हैं, वो जानते हैं मैं क्या हूं."