'वो 15 दिन सिर्फ...', रिया चक्रवर्ती को याद आया जेल में बिताया समय, बोलीं- वहां पर...

18 Jan

Credit: Rhea Chakraborty

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अपना पॉडकास्ट करती हैं. इस बार इसमें बतौर गेस्ट यो यो हनी सिंह आए. हनी की जिंदगी में एक समय ऐसा आया था, जब वो बायपोलर डिसऑर्डर के शिकार हुए थे. पर अब वो पूरी तरह ठीक हैं.

रिया ने सुनाया किस्सा

रिया और हनी ने मेंटल हेल्थ पर बात की. एक्ट्रेस ने अपने ही पॉडकास्ट में बताया कि मैंने इस बीमारी को बहुत नजदीक से देखा है. जब मैं जेल में थी तो मैंने मेंटल हेल्थ पर जेल के अंदर बात की थी.

रिया ने कहा- लोग बायपोलर डिसऑर्डर को नहीं समझते हैं. या तो लोग पेशेंट को पागल कहते हैं या फिर सोचते हैं कि उसपर कुछ ऊपरी हो रखा है. लेकिन ऐसा नहीं होता. 

"जब मैं जेल में थी तो वहां एक बात थी, वो थी सुसाइड वॉच. ये उन लोगों के लिए था जो मीडिया या सेंसिटिव केस में फंसे थे. उन लोगों पर नजर रखी जाती थी जो परेशान होकर कुछ गलत कदम न उठा लें."

"क्योंकि मैं एकान्त कारावास में थी तो मैं वहां सिर्फ उन 2 महिलाओं से बात कर सकती थी जो मुझे देख रही थीं. उस दौरान मैंने बहुत मेंटल हेल्थ पर बात की."

"उन 15 दिनों में मैंने मेंटल हेल्थ पर ही बात की, चीजों को समझा. जो भी मेरी जिंदगी में हो रहा था वो दिया. एक महिला ने मुझे उसके पति के बारे में बताया जिसे बायपोलर डिसऑर्डर था."

"मैं आज ये सोचती हूं कि मैंने जेल में रहकर किसी की जान बचाई जो मेरे लिए बड़ी बात है. बहुत जरूरी होता है बीमारी को समझना और उसको जानना."