24 March
Credit: Instagram
सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को क्लीनचिट मिल चुकी है. एक वक्त इस मामले में उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी.
रिया जेल में बिताए अपने दिनों को कभी नहीं भुला सकती हैं. उन्हें जेल के नाम से खौफ लगता है.
एक्ट्रेस एमटीवी रोडीज की गैंग लीडर हैं. हालिया एपिसोड में शो में रिया का जेल फोबिया नजर आया.
रणविजय सिंघा ने ऐलान किया कि गैंग लीडर्स टास्क के लिए जेल में बंद होंगे. तब रिया ने मजाक में कहा- मुझे नहीं जाना फिर से जेल. मैं नहीं जाऊंगी.
फिर प्रिंस ने एल्विश पर तंज कसा. उनके कानूनी पचड़ों पर कमेंट कर बोले- एल्विश ने भी यही फील किया, वो भी जेल नहीं जाना चाहता था.
रिया इससे पहले कई इंटरव्यूज में जेल में बीते अपने दिनों को याद कर चुकी हैं. स्ट्रगलिंग डेज को याद कर वो रोई भी थीं.
CBI की तरफ से क्लीनचिट मिलने के बाद रिया सोमवार को पिता और भाई शोविक संग सिद्धिविनायक मंदिर गई थीं.
मालूम हो, सुशांत के घरवालों ने एक्टर की मौत का जिम्मेदार रिया को ठहराया था. सुशांत ने 2020 में सुसाइड किया था.