'काश तुम होते', रिया ने सुशांत संग शेयर किया रोमांटिक वीडियो, ट्रोल्स बोले- ढोंग मत करो

14 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

14 जून 2020 वो काला दिन था, जब सुशांत सिंह राजपूत ने मौत को गले लगाया था. उन्हें अलविदा कहे 3 साल बीत गए हैं.

रिया को याद आए सुशांत

तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर सभी सुशांत को नम आंखों से याद कर रहे हैं. रिया चक्रवर्ती ने भी एक्टर को याद किया है.

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर सुशांत संग अनसीन रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. बैकग्राउंड में गाना चल रहा है, I wish you were here.

रिया की तरह सुशांत की फैमिली, फैंस और दोस्त भी यही बोल रहे हैं काश आज एक्टर हम सभी के बीच जिंदा होते.

वीडियो में सुशांत और रिया कैमरे पर रोमांटिक होते दिख रहे हैं. दोनों की क्यूट केमिस्ट्री को मिस नहीं किया जा सकता. फैंस दोनों को साथ देख इमोशनल हो रहे हैं.

रिया की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स ने प्यार लुटाया है. सभी ने एक्ट्रेस को स्ट्रॉन्ग रहने को कहा है.

वहीं कई लोग हैं जो रिया को ट्रोल करते दिखे. वो आज भी सुशांत की मौत का जिम्मेदार रिया को ही ठहरा रहे हैं. उनका कहना है रिया ढोंग कर रही हैं.

यूजर्स का मानना है रिया विक्टिम कार्ड खेल रही हैं. शख्स ने लिखा- इतनी सारी गंदगी फैलाने के बाद ऐसा पोस्ट करती हो. मालूम हो, सुशांत मौत केस में रिया जेल जा चुकी हैं.

सुशांत के परिवार ने भी रिया को दोषी ठहराया है. एक्टर की मौत के 3 साल बाद रिया का करियर ट्रैक पर लौटा है. वे रोडीज 19 में गैंग लीडर हैं.