ज‍िसे थप्पड़ मारने की रिया ने दी वार्न‍िंग, उसी को अपनी गैंग में किया शाम‍िल, फैंन्स कन्फ्यूज

11 FEB

Credit: Instagram

रोडीज XX के ऑडिशन राउंड में इंटेंस ड्रामा देखने को मिल रहा है. रिया चक्रवर्ती भी गैंग लीडर हैं. उनका बॉस लेडी अवतार पसंद किया जा रहा है.

रिया को आया गुस्सा

शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां ऋषभ नाम के कंटेस्टेंट ने टास्क के दौरान रिया का हाथ पकड़ा. इस हरकत से एक्ट्रेस खफा हो गई थीं.

शो में ऋषभ को खुद को साबित करने के लिए कई चैलेंज दिए गए. बैली डांसिंग, फिटनेस टास्क के अलावा रिया को इंप्रेस करने को कहा गया.

लेकिन इस एक्ट के दौरान कंटेस्टेंट अपनी मर्यादा लांघ गया. उसने रिया का हाथ एक बार नहीं बल्कि दो बार पकड़ने की कोशिश की.

पहली दफा तो रिया ने कुछ नहीं कहा. दूसरी बार जब ऋषभ से हाथ मिलाया तो उसने एक्ट्रेस का हाथ नहीं छोड़ा. इसके बाद रिया भी चुप नहीं रहीं.

उन्होंने कंटेस्टेंट को डांट लगाते हुए कहा- थप्पड़ खींचकर लगा दूंगी, अगर तूने इतना हाथ पकड़ा होगा रियल लाइफ में. रिया का रिएक्शन सुन ऋषभ हंसता दिखा.

बाकी गैंग लीडर्स को भी ऋषभ का तरीका सही नहीं लगा. अपनी गलती का एहसास होने पर कंटेस्टेंट ने तुरंत रिया से माफी मांगी.

एक्ट्रेस ने भी बात को आगे नहीं बढ़ने दिया. आखिर में ऋषभ टास्क जीतकर रोडीज के लिए सलेक्ट हुआ. सबसे मजेदार ये रहा कि वो रिया की गैंग के लिए सलेक्ट हुआ.

ये दोगलापन देखकर यूजर्स कंफ्यूज हो गए हैं. रिया के बोल्ड स्टेप की तारीफ करने वालों को समझ नहीं आया, क्यों एक्ट्रेस ने ऋषभ को अपनी टीम में चुना.