जेल गई एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता ने की 'पार्टी', बोली- मैं वहां...

1 Sep 2024

Credit: Rhea Chakraborty

साल 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के बाद रिया चक्रवर्ती को जेल जाना पड़ा था. उस दौरान के चैलेंजिंग टाइम को याद कर रिया इमोशनल हो गईं.

रिया का खुलासा

रिया ने बताया कि किस तरह उनके दोस्तों ने पेरेंट्स को संभाला, जब वो जेल के अंदर थीं. रिया ने कहा- जब मैं जेल से बाहर आई तो देखा कि पेरेंट्स और दोस्तों सबका वजन बढ़ा हुआ है.

"जब मैंने पूछा तो दोस्तों का कहना था कि मेरे पीछे से उन्होंने ही मेरे पेरेंट्स को संभाला. वो लोग साथ पीते थे और खाना खाते थे."

"मेरे दोस्त, घर आते थे. पापा के साथ ड्रिंक करते थे और खाना खाकर जाते थे. वो भी हर रात को. जब मैं बाहर आई और मैंने देखा और पूछा कि वजन इतना कैसे बढ़ गया है."

"तो पता लगा. मैंने कहा कमीनो, मैं वहां जेल में थी और तुम लोग यहां खाना खा रहे हो, वजन बढ़ा रहे हो. पर ये मजाक की बात थी. पेरेंट्स को मेरे दोस्तों ने बहुत सपोर्ट किया."

रिया ने कहा- मैं हमेशा से ही शक्तिशाली महिलाओं से घिरी रही हूं. जिस तरह मेरी फीमेल दोस्तों ने मेरा साथ दिया, बहुत था मेरे लिए.

"आपको जिंदगी में अगर एक सच्चा दोस्त मिल जाए तो फिर आपको कुछ और नहीं चाहिए होता है. शिबानी दांडेकर ने मुझे बहुत सपोर्ट किया. मैं कभी नहीं भूलूंगी."