करोड़ों में बनी थी RHTDM, हुई फ्लॉप-एक्ट्रेस को लगा सदमा, हाथ से गई फिल्में

1 SEPT

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने 'रहना है तेरे दिल में' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म लगभग 6 करोड़ में बजट में बनी थी. 

दीया का डूबा करियर

2001 में रिलीज हुई RHTDM फिल्म 22 साल बाद फिर से थियेटर्स में रिलीज हुई है. फिल्म, इसकी कास्ट और गानों के लेकर जबरदस्त बज है.

हालांकि जब ये रिलीज हुई थी तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इसका असर फिल्म के मेकर्स से लेकर इसकी कास्ट पर भी पड़ा था. 

दीया मिर्जा ने TOI को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो कितना हताश हो गई थीं. सबको जैसे सदमा लग गया था. 

दीया बोलीं- हम सभी बहुत दुखी थे. मुझे याद है कि मुझे कई प्रोजेक्ट्स से निकाल दिया गया था. 

हालांकि, टेलीविजन पर दिखाए जाने के बाद फिल्म काफी पॉपुलर हुई और कई सालों बाद, सोशल मीडिया पर इसे और बढ़ावा मिला.

दीया कहती हैं कि ये उनके लिए एक रेवेलेशन जैसा था. सिर्फ दर्शकों के मिले प्यार की वजह से इसे कल्ट क्लासिक फिल्म का दर्जा मिला. 

इससे मुझे पता चला कि एक ऐसी फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस कितना कम मायने रखता है. क्योंकि ये लोगों से जुड़ती है.

दीया ने साथ ही को-स्टार आर माधवन को लेकर भी बात की और कहा कि वो मेरे मेंटर की तरह रहे हैं. उनके साथ काम करना बहुत अच्छा था.