दूसरे धर्म में रचाई शादी, प्रेग्नेंट है एक्ट्रेस, क्या होगा बच्चे का नाम?

18 May 2024

क्रेडिट- ऋचा चड्ढा

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा जल्द ही मां बनने वाली हैं. घर में किलकारी गूंजने को है. बस कुछ दिन का इंतजार और, एक्ट्रेस अपने बेबी का स्वागत करेंगी. 

ऋचा ने बताया क्या होगा बेबी का नाम

बता दें कि ऋचा ने दूसरे धर्म में शादी की थी. शादी को एक साल से थोड़ा ज्यादा ही वक्त हुआ है. लेकिन इससे पहले ऋचा लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थीं. 

ऋचा ने एक्टर अली फजल संग शादी की. दोनों का अब बेबी होने वाला है तो फैन्स का सवाल का है कि आखिर दोनों अपने बेबी का नाम किस धर्म पर रखेंगे. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में ऋचा ने इस पर कहा- हम लोगों ने अबतक नाम को लेकर कोई डिस्कशन नहीं किया है. हम लोगों के पास टाइम ही नहीं था. 

"मैं हीरामंडी की शूटिंग और प्रमोशन्स में बिजी चल रही थी. अली भी नॉन-स्टॉप शूट कर रहे थे. हम दोनों ही प्लान कर रहे हैं, एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने का."

"और ये हम जल्द ही करेंगे. हम दोनों के लिए समय होगा रीसेट करने का. तय करेंगे कि बेबी के लिए घर का वातावरण कैसा रखना है."

बता दें कि ऋचा चड्ढा ने प्रेग्नेंसी की खबर इसी साल फरवरी 2024 में फैन्स को दी थी. तभी से फैन्स इनके नन्हे मेहमान के इस दुनिया में आने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.