2 महीने पहले बनी मां, इमोशनली टूटी एक्ट्रेस, बोली- 8 घंटे नींद, थकान इतनी...

7 Sep 2024

Credit: Richa Chadha

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा कुछ 2 महीने पहले ही मां बनी है. एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया था. ऋचा का कहना है कि 2 महीने की बेटी, घर की मालकिन हैं. उनके हिसाब से घर में सारी चीजें होती हैं.

ऋचा को है थकान

हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में ऋचा ने कहा- अली और मेरी जिंदगी में बेटी सबकुछ है. वो 4 किलो की हैं और उनके हिसाब से घर में चीजें होती हैं.

"मेरी लाइफ का ये नया फेज है. इसे मैं एन्जॉय कर रही हूं. हालांकि, इसमें कुछ परेशानियां भी साथ आई हैं. जैसे हर चीज के दो पहलू होते हैं, उसी तरह."

"लाइफ काफी बदली हुई नजर आती है. 8 घंटे की नींद मिल रही है जो कि अच्छी चीज है. वहीं, मैं थोड़ी थकावट और ब्रेन फॉग भी महसूस करती हूं."

"पर मैं सबकुछ एन्जॉय कर रही हूं. मैं अपने अंदर इमोशनली और शारीरिक रूप से काफी बदलाव भी देख रही हूं. मैं नेस्टिंग और रिकवरी फेज में हूं."

"मैंने काम शुरू कर दिया है. मैं बाहर ज्यादा नहीं जा पाती हूं तो घर से ऑनलाइन ही काम करने की कोशिश कर रही हूं. वही मेरे लिए अच्छा भी है."

बता दें कि ऋचा चड्ढा को आखिरी बार वेब सीरीज 'हीरामंडी' में देखा गया था. इन्होंने एक तवायफ का रोल अदा किया था. संजय लीला भंसाली ने इसे डायरेक्ट किया था.