26 JUNE
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा जल्द ही गुड न्यूज देने वाली हैं. उनकी प्रेग्नेंसी का आखिरी महीना चल रहा है.
ऐसे में एक्ट्रेस को काफी तकलीफें भी अकेले झेलनी पड़ रही है, क्योंकि उनके पति अली फजल उनसे दूर हैं.
ऋचा ने एक पोस्ट कर अपनी खुशी और परेशानी दोनों जाहिर की. एक्ट्रेस ने लिखा- तीसरे ट्रायमेस्टर में काफी परेशानी आती है.
इसमें बेचैनी, नींद नहीं आती, एसिडिटी वाले सपने, पीठ दर्द, माइग्रेन और रोने जैसा मूड होना आम बात है.
इसलिए अतीत की कुछ चीजें याद की जाए. मुझे बहुत अच्छा लगा कि पिछले कुछ प्रमोशन्स में मेरे इंडियन वियर की खूब तारीफ हुई.
जानती हूं क्योंकि फ्यूचर बेहतर होगा लेकिन अतीत... आज के वर्तमान से कहीं ज्यादा बेहतर है.
हीरामंडी को रिलीज हुए दो महीने बीत चुके हैं लेकिन मुझे आज भी लज्जो के रूप में बहुत प्यार मिल रहा है. इसलिए मुस्कुरा रही हूं.
ऋचा ने पति अली फजल को टैग कर लिखा- जल्दी घर आ जाओ. हमारे पास अभी बहुत काम है. घर को बेबी प्रूफ बनाना है.
ऋचा के इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. वहीं बधाई देते हुए अपना ख्याल रखने की बात भी कह रहे हैं.