मां बनना नहीं आसान, दीपिका पादुकोण के बाद ऋचा चड्ढा हुईं परेशान, देखें हाल

13 Nov 2024

Credit: Richa Chadha

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने 16 जुलाई को इसी साल बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया था. 7 नवंबर को नामकरण सेरेमनी के दौरान बताया कि बेटी का नाम Zuneyra रखा है. 

परेशान हैं ऋचा चड्ढा

जब बेटी हुई थी तो ऋचा और अली दोनों ही काफी कुश थे, लेकिन जैसे-जैसे वो बड़ी हो रही है, लगता नहीं कि ऋचा की ये खुशी ज्यादा दिनों तक रहने वाली है.

वो इसलिए क्योंकि ऋचा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि मां बनकर वो परेशान हो चुकी हैं.

ऋचा ने पोस्ट में चिल्लाती हुई महिला की फोटो शेयर की है. साथ में लिखा है- क्या आपको लगता है कि मदरहुड ने आपकी पर्सनैलिटी को बदल दिया है.

ऋचा लिखती हैं कि हां, बिल्कुल बदला है और मैं छोटी-छोटी बातों पर अब नाराज होने लगी हूं जो कि गलत है लेकिन मैं करूं तो क्या करूं.

इससे पहले दीपिका पादुकोण ने भी मां बनने के बाद के अपने स्ट्रगल्स बताए थे. उनका कहना था कि मेरी बेटी एक आंक खोलकर सोती है. 

"जैसे ही मैं नहाने, खाने और कुछ काम करने के लिए उठती हूं तो उसका रोना शुरू हो जाता है. वो नहीं चाहती कि मां उसके पास से कहीं भी जाए."