5 JUNE 2024
Credit: Instagram
हीरामंडी फेम एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अली फजल से ग्रैंड लव मैरिज की. कपल जल्द ही अपनी लाइफ में एक नए मेहमान का वेलकम करने वाले हैं.
ऋचा-अली की लव स्टोरी किसी फेयरी टेल से कम नहीं थी. एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो डेट कर रहे थे वो डरती थीं कि परिवार को पता ना चल जाए.
गलट्टा इंडिया को दिए इंटरव्यू में ऋचा ने कहा- अगर आप अपनी चॉइस पर टिके रहो ना तो आपका परिवार भी आपका साथ देता है. बाकी कोई मैटर नहीं करता.
एक इंसान पहले इंसान है, प्यार करने से पहले वो फिल्टर नहीं कर सकता. फिल्टर कर के ढूंढ नहीं सकता. जब प्यार हुआ तो हो गया.
ऋचा ने आगे कहा- मैं नहीं चाहती थी कि मेरी फैमिली को पता चले कि मैं अली को डेट कर रही हूं. हमारी भी फैमिलीज हैं, मेरे बताने से पहले प्रेस से पता चले ये ठीक नहीं.
जब मैं रेडी हूं तब ही मैं अपनी फैमिली से डिस्कस करूं, मैं पहले उन्हें बताऊं. मैंने उन्हें तब बताया जब हमें विक्टोरिया और अब्दुल के प्रीमियर के लिए वेनिस जाना था.
मैंने अली से कहा कि मुझे तुम्हारा ये रेड कारपेट मिस नहीं करना है. उसने कहा किसी को पता नहीं है हमारे बारे में. तो मैंने कह दिया चलो फिर बता देते हैं.
ऋचा ने बता चुकी हैं कि उन्होंने पहले स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी. कोविड होने के कारण तब किसी को पता नहीं चला था.
इसके बाद कपल ने 4 अक्टूबर 2022 में लखनऊ में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. शादी के दो साल बाद ऋचा-अली पेरेंट्स बनने जा रहे हैं.