7 मई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' के चर्चे लगातार हो रहे हैं. इस शो को मिक्स रिव्यू मिलने के बाद अब यूजर्स ने इसकी कमियों को नोटिस करना शुरू कर दिया है.
इस बीच भंसाली की भांजी और एक्ट्रेस शर्मीन सहगल ट्रोल्स के निशाने पर हैं. शर्मीन की 'एक्सप्रेसलेस' एक्टिंग का मजाक बनाया जा रहा है.
इस बीच ऋचा चड्ढा, शर्मीन सहगल, संजीदा शेख, ताहा शाह और फरदीन खान ने IMDb के साथ बातचीत की. यहां शर्मीन ने अपने कुकिंग स्किल्स को फ्लॉन्ट किया, तो ऋचा ने उनकी टांग खींचीं.
ऋचा चड्ढा ने अपने सबसे मुश्किल सीन के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें अपना फाइनल डांस करना था, लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि इस सीन को उन्हें 8 दिनों तक करना पड़ेगा.
इसपर शर्मीन सहगल ने बताया कि 'हीरामंडी' के एक सीन में उन्हें रोना था, जिसके लिए उन्हें 4 दिनों तक दिन-रात रोना पड़ा. आखिरी दिन तक उनकी आंखें आलू जैसी सूज गई थीं.
इस बातचीत के दौरान शर्मीन ने कहा कि वो बहुत अच्छी कुक हैं. इसपर ऋचा चड्ढा हंसी और उन्होंने कहा- क्या? शर्मीन ने उन्हें बताया कि जो सलाद उन्होंने सुबह खाया था वो शर्मीन ने ही बनाया था.
ऋचा चड्ढा ने उनकी टांग खींचते हुए कहा कि क्या वो सब्जी काट लेती हैं. इसपर शर्मीन ने कहा कि वो क्रिसमस पर लंच भी बनाती हैं. वो अच्छा खाना बना लेती हैं.
इसपर ऋचा चड्ढा ने मजाक में कहा- मुझे नहीं लगता कि तुम्हें और मुझे अगल-बगल में बैठने चाहिए. ये दोनों के बीच का काफी फनी मोमेंट था.