सिर से पांव तक बेशकीमती गहनों से लदीं हीरामंडी की एक्ट्रेस, ऋचा बोलीं- लेकर भागती तो...

3 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' ओटीटी पर छाई हुई है. इसमें एक्टर्स के काम से लेकर उनकी कॉस्टयूम, भव्य सेट्स और ज्वेलरी की तारीफ हो रही है.

शो में यूज हुई करोड़ों की ज्वेलरी

इस बीच एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने बताया है कि सीरीज में यूज हुई सारी ज्वेलरी असली हैं और उनकी कीमत करोड़ों में हैं. इसे लेकर ऋचा ने मजाक भी किया.

सुचारिता त्यागी संग बातचीत में ऋचा चड्ढा ने कहा कि 'हीरामंडी' का हिस्सा बनना उनके लिए बढ़िया था. वो बोलीं, 'खूबसूरत कपड़े, खूबसूरत ज्वेलरी, सब कुछ असली और...'

उन्होंने आगे कहा, 'हां, सारी ज्वेलरी असली थी. अगर मैं वो सारी पहनी होती और मैं भाग गई होती तो मैं अपनी एक फिल्म बना सकती थी, अगर मैं वो सारी एक साथ पहनी होती.'

ज्वेलरी ही नहीं, सीरीज में एक्टर्स की पहनी कॉस्टयूम भी अलग कहानी कहती हैं. इस आउटफिट्स को रिम्पल-हरप्रीत नरूला ने अपने ब्रांड तले बनाया है.

इंडियन एक्स्प्रेस से बातचीत में उन्होंने डायरेक्टर भंसाली की तारीफ की थी. उन्होंने बताया था कि स्टार्स के फाइनल लुक सभी के विजन को मिलाकर बने थे.

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'हीरामंडी' की कहानी 1940 के समय की तवायफों की कहानी बताती है. इसमें ऋचा चड्ढा, मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा संग अन्य स्टार्स ने काम किया है.