दूसरे धर्म में मशहूर एक्ट्रेस ने रचाई शादी, परिवार को हुई दिक्कत? बोली- अपने फैसले पर...

8 June 2024

Credit: Social Media

ऋचा चड्ढा और अली फजल बॉलीवुड के पावर कपल हैं. दोनों जल्द ही अपने पहले बेबी का वेलकम करने वाले हैं.

दूसरे धर्म में एक्ट्रेस ने की शादी

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने लॉकडाउन के वक्त 2020 में कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद कपल ने 2022 में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में ग्रैंड वेडिंग की. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऋचा चड्ढा और अली फजल अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं. दोनों की ये इंटरफेथ मैरिज है.

दूसरे धर्म के हीरो से शादी करने पर अब ऋचा चड्ढा ने बात की है.

Galatta India को दिए इंटरव्यू में ऋचा बोलीं- अगर आप अपनी चॉइस और फैसलों के साथ अटल खड़े रहते हो और आपको परिवार का भी सपोर्ट मिलता है, तो फिर कुछ और मायने नहीं रखता.

मैं मानती हूं कि एक इंसान सबसे पहले इंसान ही होता है और अगर आप किसी से प्यार कर बैठते हो तो मतलब यही है कि आपके अंदर कोई फिल्टर्स नहीं हैं.

ऋचा ने कहा कि वो ये नहीं चाहती थीं कि अली संग उनके रिश्ते के बारे में परिवार को किसी बाहर वाले से पता चले.

एक्ट्रेस बोलीं- हमारी भी फैमिलीज हैं. जब मैं अपने परिवार संग अपने रिश्ते पर बात करने के लिए रेडी थी, तो मुझे लगा कि मुझे खुद इस बारे में बताना चाहिए.

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋचा चड्ढा पिछले महीने रिलीज हुई सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आईं. 'लज्जो' के किरदार में उन्हें काफी पसंद किया गया. अब एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं.