23 मई 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
'हीरामंडी' एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने फरवरी में प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. अब ऋचा ने मदरहुड को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि उनका प्रेगनेंसी फोटोशूट कैसा होगा.
नेटफ्लिक्स शो 'हीरामंडी' में लज्जो का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने 2022 में एक्टर अली फजल से शादी की थी.
फरवरी में कपल ने अनाउंस किया था कि वो दो से तीन होने वाले हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'एक छोटी हार्टबीट हमारे जीवन में सबसे लाउड साउंड है.'
अब ऋचा ने अपने प्रेग्नेंसी और मदरहुड पर बात की है. ऋचा ने बताया है कि उन्हें कैसा प्रेगनेंसी फोटोशूट पसंद है.
पिंकविला से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो फोटोशूट करवाएंगी तो वो बहुत क्लासी होना चाहिए. ऋचा बोलीं, 'मुझे या मेरे पार्टनर को कोई टैकी डिस्प्ले नहीं पसंद.'
ऋचा ने आगा कहा कि अपने इस क्लासी फोटोशूट के लिए उन्हें और अली को बहुत 'स्ट्रेटेजिक और आर्टिस्टिक' होना पड़ेगा.
ऋचा ने कहा कि आजकल उनके स्टाइलिस्ट को उन्हें तैयार करने में बहुत परेशानी होती है क्योंकि प्रेग्नेंसी की वजह से उनका साइज हर महीने बदल जाता है.
मदरहुड को ऋचा ने जिंदगी का नेचुरल हिस्सा बताया. उन्होंने कहा 'हम अपनी मां से आए हैं. इतना ही है. इसे ज्यादा ओवरथिंक या प्लान नहीं कर सकते .'